.png)
🟥 लालू का तीखा वार: "नीतीश-भाजपा ने कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया"
पटना। बिहार में अपराध के बढ़ते आंकड़ों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि "नीतीश-भाजपा ने कानून व्यवस्था का दम नहीं, बल्कि उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।"
लालू ने लिखा, “नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर के भीतर घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं? क्या वे जानते हैं कि उनके शासनकाल में अब तक 65,000 से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं?” उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस तंत्र पूरी तरह भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर बन चुका है।
🔴 तीन दिन पहले भी उठाए थे सवाल
लालू यादव ने इससे पहले 7 जून को भी सोशल मीडिया पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा था, “बिहार में अपराधी बेलगाम हैं, अफसरशाही मदमस्त है, सरकार बेहोश है और महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है। राज्य में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन लगातार बढ़ रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के 20 वर्षों के शासन में बिहार का पूर्ण रूप से बंटाधार हो गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद लगातार आंकड़ों के जरिये सरकार को घेरने की रणनीति अपना रहा है।
तेजस्वी यादव पहले ही मुख्यमंत्री पर कई बार हमला कर चुके हैं और अब खुद लालू यादव भी सीधा निशाना साध रहे हैं।